अमेठी: सरकार देश के हर छोटे से छोटे गांव में विकास की रफ्तार तेज करने की बात कर रही है, ताकि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो. वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार कर शासन को लाखों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अमेठी के विकासखंड मुसाफिरखाना के मझगवां गांव में सामने आया है. यहां गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. डीएम के निर्देश पर जिले से एक टीम ने गांव पहुंचकर जांच की.
विकासखंड मुसाफिरखाना के ग्रामसभा मझगवां के फिरदौस अहमद ने ग्राम प्रधान अरमान अली के ऊपर सरकारी धन का दुरुपयोग और गबन का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और डीएम से शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने 17 बिंदुओं पर शिकायत की थी, जिसमें मुख्य रूप से खड़ंजा निर्माण, आवास, शौचालय, तालाब, मनरेगा में धांधली आदि शामिल है. शिकायत के आधार पर गांव पहुंचे जांच अधिकारी ने ग्राम पंचायत निधि से बनाई गई सड़कों, शौचालयों, आवासों, बंधे, नालियों की जांच की.