उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी का बीडीओ कार्यालय बना शराबियों का अड्डा, वीडियो वायरल - अमेठी बीडीओ कार्यालय

यूपी के अमेठी में बीडीओ के ऑफिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ऑफिस में अधिकारी कुर्सियों पर बैठकर जाम छलका रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
फोटो.

By

Published : Oct 15, 2020, 7:12 AM IST

अमेठी: जिले के अमेठी ब्लॉक में बीडीओ के ऑफिस को अधिकारियों ने मयखाना बना दिया है. मंगलवार को बीडीओ कार्यालय में ब्लॉक के कुछ कर्मचारी जाम छलकाते नजर आए. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो.

जानकारी के मुताबिक, वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है, जहां सरकारी कुर्सियों पर बैठकर अधिकारी जाम छलका रहे थे. इस दौरान किसी ने पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी दफ्तर में बैठकर शराब पीने वाले ब्लॉक के अधिकारी हैं. इनमें एक ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह और सहायक विकास अधिकारी धर्मेद्र प्रताप सिंह हैं. इन अधिकारियों ने दफ्तर को शराब पीने का अड्डा बना रखा है. आए दिन ये यहां शराब पीते हैं.

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है. वीडियो अमेठी ब्लॉक का है. वीडियो में अभी किसी का चेहरा साफ नहीं हो पाया है. मामले की जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details