अमेठी: जिले में एल वन अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज के उपचार व देखभाल की लगातार अनदेखी की जा रही है. मरीजों की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर खाने की गुणवत्ता पर वीडियो वायरल होता रहता है. इस संबंध में स्वास्थ्य महकमा सिर्फ सफाई देकर बचता आ रहा है.
जिले के गौरीगंज स्थित कोविड अस्पताल से बीती रात एक मरीज ने वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो में अमेठी के स्वास्थ्य विभाग की कारगुजारी से पर्दा उठने के साथ ही विभाग की लापरवाही भी उजागर हुई है. मरीजों का कहना है कि अस्पताल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां मरीज कोरोना से नहीं, बल्कि खाना पानी न मिलने से जरूर मर जायेंगे. एल-वन अस्पताल में उनकी कोई सुनने वाला नही है. यहां तक कि मरीजों को चादर और चारपाई तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है.