अमेठी :उपराष्ट्रपति चुनाव में बसपा सुप्रीमों मायावती ने एनडीए(NDA) के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. मायावती की इस राजनीतिक चाल से कांग्रेस पार्टी ने बसपा पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने एक वीडियो जारी कर मायावती को घेरने का प्रयास किया है. दीपक सिंह ने कहा कि बसपा राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि अब बीजेपी की समर्थक पार्टी बन गई है. बीजेपी और बसपा एक-दूसरे की पूरक हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा पर कोई संकट होता है तब बसपा उसके साथ खड़ी होती है.
दीपक सिंह ने बसपा-भाजपा एक-दूसरे की पूरक हैं, कांग्रेस पार्टी इस बात को पहले से जानती है. अब मायावती ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है. इस तरह बसपा सुप्रीमों मायावती बीजेपी के लिए खेवनहार के रूप में सामने आयीं हैं. बसपा अब बीजेपी के समर्थक दल के रूप में पहचानी जाएगी. गौरतलब है कि हाल ही में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में बसपा ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु को समर्थन दिया था. अब मायावती ने उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही है. बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी.
6 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव :देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 6 अगस्त को होना है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बता दें कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद(Lok Sabha And Rajya Sabha Members) वोट डालते हैं. इस पद के लिए यदि उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो उसी दिन मतों की गणना भी होगी.
इसे पढ़ें- सपा विधायक इरफान सोलंकी का कानपुर हिंसा से कनेक्शन, पुलिस ने शुरू की जांच