उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र लेना होगा ऑनलाइन - प्रदूषण सर्टिफिकेट खबर

प्रदेश में जितने भी प्रदूषण जांच केंद्र हैं सब प्रदूषण प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करेंगे. उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिनके पास ऑनलाइन प्रदूषण जांच की व्यवस्था नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनको निलंबित किया जाएगा.

प्रदूषण प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी.

By

Published : Sep 25, 2019, 10:56 AM IST

अमेठी:नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से मैनुअल प्रदूषण जांच करने वालो के दिन लौट आये हैं. प्रदूषण सर्टिफिकेट के मनमाने रेट वसूलने पर आए दिन जांच केंद्रों पर हंगामा हो रहा है. संबंधित मामलों पर बढ़ती जा रही शिकायतों पर अब आरटीओ विभाग ने फर्जी तरीके से चल रहे प्रदूषण जांच केंद्रों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की योजना बनाई है.

प्रदूषण प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी.

प्रदूषण प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी

  • परिवहन नियमों में प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर पकड़े गए तो दस हजार रूपय जुर्माने का प्रावधान.
  • यह नियम लागू नहीं हुआ है पर दोपहिया के लिए चालीस रुपए और चार पहिया के लिए अस्सी रुपए का प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्धारित है.
  • परिवहन विभाग ने सारथी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जांच और प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था कर रखी है.
  • साथ ही लोगों से जांच केंद्र से सिर्फ ऑनलाइन ही प्रदूषण सर्टिफिकेट लेने को कहा है.
  • जिले में ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी करने वाले एक प्रदूषण केंद्र चल रहे हैं.
  • इसके लिए वाहन लाना जरूरी है और प्रदूषण ज्यादा निकलाने पर यह सर्टिफिकेट जारी नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें-...अब VIP नंबरों के लिए करनी पड़ेगी ज्यादा जेब ढीली

ABOUT THE AUTHOR

...view details