अमेठी: यूपी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने प्रत्याशियों पर गरीबों को शराब पिला कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने अमेठी की जनता को जमीन खोरों और भूमि खोरों से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह अमेठी को चारागाह नहीं बनने देंगे.
अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 15 वर्षों से अमेठी की महान जनता ने मेरी पत्नी को मौका दिया. इन 15 वर्षों में उन्होंने एक काम किया कि, इस अमेठी की बेशकीमती जमीनों को सुरक्षित रखा. उन्होंने इन बेशकीमती जमीनों को न किसी को पट्टा दिया ना किसी को कब्जा करने दिया. यहां के मूल निवासी जहां जिस जमीन पर काबिज हैं. वह आज भी उसी जमीन का उपयोग कर रहे हैं.
बीजेपी नेता राजेश अग्रहरि ने विपक्षी प्रत्याशियों का बिना नाम लिए कहा कि, वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि अन्य प्रत्याशी जो चुनाव लड़ रहे हैं. वह गरीबों को बहला-फुसलाकर शराब पिलाकर कम दामों में उनकी जमीनों को हड़प लिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि, जो कम दाम में तय की गई. वह कीमत भी गरीबों को नहीं मिली. जबकि उन जमीनों को ये लोग ऊंचे दामों में बेच दिए.