उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर पीएम मोदी को घेरा तो प्रियंका ने पूर्वजों की याद दिलाकर मतदाताओं को साधा - राहुल गांधी के निशाने पर रहे मोदी

up assembly election 2022: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दलों पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी में कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो अभी तक नहीं मिला. कहा कि नरेंद्र मोदी सारी कंपनियां बेच रहे हैं.

ETV Bharat
अमेठी पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी

By

Published : Feb 25, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 5:30 PM IST

अमेठी:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी में कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो अभी तक नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी इसबार यूपी के चुनावी जनसभाओं में युवाओं के रोजगार की बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सारी कंपनियां बेच रहे हैं. अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने ये बातें कहीं. प्रियंका गांधी ने अपने पूर्वजों की याद दिलाकर मतदाताओं को साधा. उन्होंने सपा-बसपा और भाजपा को एक ही पार्टी के चट्टे-बट्टे बताया.

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के थौरी में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा की नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में रोजगार की बात क्यों नहीं करते, क्योंकि पूरा यूपी जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री वोट लेने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं. उन्होंने किसानों की बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के बजाए तीन काले कानून ला दिए. राहुल गांधी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर जो वादा किया था उसे पूरा किया है. जिन प्रांतों में हमारी सरकारें हैं वहां पर वायदों के मुताबिक किसानों का कर्जा माफ किया गया.


नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तीन काले कानून, नोटबंदी, गलत जीएसटी और कोरोना कॉल में मध्यम वर्ग के लोगों की मदद नहीं की. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए की सरकार बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है. देश के सबसे बड़े अरबपति देश को नौकरी नहीं देते हैं. किसान और मिडिल क्लास के लोग रोजगार देते हैं. नरेंद्र मोदी ने रोजगार देने वाले लोगों को खत्म कर दिया है. आने वाले दिनों में हिंदुस्तान के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है. बच्चों को चाहे जितना पढ़ा लो तुम्हें रोजगार नहीं मिलेगा. क्योंकि, रोजगार की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले मिडिल क्लास के लोगों को खत्म कर दिया.


राहुल गांधी ने कहा की रोजगार पैदा करने का टिकट आपके हाथ में है. जब आप पोलिंग बूथ पर जाते हो और बटन दबाते हो वही रोजगार का टिकट है. आप लोग जाति-धर्म को छोड़कर अपने भविष्य के लिए वोट डालो. किसानों छोटे व्यापारियों मिडिल क्लास बिजनेसमैन की मदद की जाए तभी रोजगार पैदा होगा. उन्होंने पेट्रो पदार्थों के बढ़ते दामों का जिक्र करते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट के रेट गिरने के बावजूद भी एनडीए की सरकार में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. राहुल गांधी ने सपा-भाजपा और बसपा को धोखेबाज बताया. उन्होंने कहा कि आप लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान कीजिए. जब तक उत्तर प्रदेश रोजगार नहीं पैदा करेगा तब तक उत्तर प्रदेश विकास नहीं करेगा.
रोजगार कांग्रेस की सरकार में मिलेगा.

प्रियंका ने दिया अपने पिता का हवाला
यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का गढ़ बचाने के लिए एक बार फिर अपने पूर्वजों का सहारा लिया. उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय पिता राजीव गांधी का हवाला देते हुए कहा कि यहां से मेरे भाई, मेरे पिता और मेरी माता ने चुनाव जीता है. मेरे पिता जी ने यहां एचएएल, बीएचएएल और अन्य कंपनियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया था. प्रियंका ने सपा-बसपा और भाजपा को एक ही पार्टी के चट्टे-बट्टे बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही यह पार्टियां मजहब और धर्म की राजनीति करने लगती हैं. प्रियंका ने लोगों से कहा की भविष्य बनाना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए. प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि महंगाई की सबसे ज्यादा मार महिलाओं को ही झेलनी पड़ता है. एक तरफ जहां किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं वहीं, दूसरी तरफ डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों से किसान परेशान है. प्रधानमंत्री के छुट्टा जानवरों के लिए व्यवस्था करने के बयान पर प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति को खांसी आती है तो मोदी जी को पता चल जाता है, आम लोगों की समस्याएं इनको दिखाई नहीं देती हैं.

राशन देकर पंगु बना रही भाजपा
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने गौशाला बनवाई थी उसके बावजूद गायों की हालत बद से बदतर हो गई है. उनके खाने के लिए चारा-पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई है. यह कौन सा धर्म निभा रहे हैं. उनके निशाने पर स्मृति ईरानी भी रही प्रियंका ने उनका नाम लिए बगैर कहा कि लोग आते हैं दुरदुरिया चबाते हैं और वोट मांगते हैं. उन्होंने कल हुई जनसभा में मोदी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप इन सरकारों को चुनेंगे तो आपका 5 साल बर्बाद हो जाएगा. आज यूपी में आईटीआई. बीए पास युवा बेरोजगार हैं और सरकार रोजगार देने के बजाय लोगों को राशन देकर पंगु बना रही है. फ्री राशन वितरण को सरकार की साजिश बताया. नरेंद्र मोदी और योगी को अपराधियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मंच पर अपराधी का बेटा रहता है. उनका संकेत गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के ऊपर था.

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव में भतीजे आकाश को दूर रखेंगी मायावती: प्रो. रविकांत

कांग्रेस ने इस बार बदला है प्रत्याशी
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय पासी के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां से बीजेपी ने राज्यमंत्री सुरेश पासी को कैंडिडेट बनाया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने विमलेश सरोज को टिकट दिया है. अमेठी में जगदीशपुर सुरक्षित सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. पिछले चुनाव को छोड़ दिया जाए तो लगभग तीन दशक से जगदीशपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. फिलहाल इस बार कांग्रेस में धोबी परिवार का टिकट काटकर विजय पासी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर रामसेवक धोबी 9 बार विधायक रह चुके हैं. उनके मृत्यु के बाद राधेश्याम धोबी यहां से चुनाव जीते थे. फिलहाल 2017 के विधानसभा चुनाव में राधेश्याम हार गए थे. इस बार कांग्रेस ने विजय पासी के पर दांव खेला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 25, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details