अमेठीः जिले में अब लोगों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे. दरअसल प्रदेश सरकार ने आम जनता के लिए यूपी कॉप ऐपका निर्माण किया, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही प्राथमिकी दर्ज करा सकते है.
आम जनता के लिए यूपी कॉप ऐप की शुरूआत. इसे भी पढ़ें-मथुरा: ग्राइंडर ऐप से दोस्ती कर किया था अपहरण, हुए गिरफ्तार
यूपी कॉप ऐप के फायदे
प्रदेश सरकार ने थानों के चक्कर लगा रही आम जनता के लिए यूपी कॉप एपका निर्माण किया है. इस ऐपके माध्यम से जनता वाहन चोरी, सामान्य चोरी, चरित्र प्रमाणपत्र, कर्मचारी का सत्यापन, पोस्टमार्टम के आवेदन सहित कुल 27 प्रकार के प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं.
एसएमएस से मिलेगी दर्ज प्राथमिकी की सूचना
वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग ऐप के जरिए सूचनाएं भी साझा कर सकते हैं. ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद संबंधित व्यक्ति को प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना, विवेचना, स्थानांतरित और अभियुक्त के गिरफ्तारी की सूचना एसएमएस द्वारा मिल जाएगी.
पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए भी इस ऐप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके माध्यम से बाद प्रमाण पत्र किसके स्तर पर अटका है इसकी जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी.
ऐप को लेकर आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है. इसमें किरायेदार का सत्यापन, पोस्टमार्टम के आवेदन सहित कुल 27 प्रकार के आवेदन कर सकते है. जिले में ऐप पर कुल 90 से अधिक चरित्र प्रमाणपत्र, किरायेदार एवं कर्मचारियों का सत्यापन और 23 पोस्टमार्टम की प्राथमिकी हुई है. वही इस महीने में 22 कर्मचारियों के सत्यापन का आवेदन भी आया है, जिसका निस्तारण किया जा रहा है.
-ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक