अमेठीःयूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को अमेठी पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बीजेपी की मालकिन बताते हुए अजय राय ने कहा कि उन्होंने कम दाम चीनी देने का वादा किया था, अभी तक वह पूरे नहीं कर पाईं हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में झूठ नहीं बोलता है. गांधी परिवार ने आज तक कोई भी झूठा वादा नहीं किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ से बनारस जाते समय अमेठी के मुसाफिरखाना पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनके सुख-दुख में शामिल होंगे. साथ ही कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता शुभम सिंह को निर्दोष फंसाया जा रहा है. वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर विरोधियों का जवाब देंगे. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका परिवार का रिश्ता अमेठी से पीढ़ियों से रहा है. इंदिरा गांधी और ने राजीव गांधी की तरह ही राहुल गांधी भी एकदम साधारण तरीके से जनता से जुड़े हुए हैं. इसलिए राहुल गांधी ने या गांधी परिवार ने अमेठी की जनता से कभी झूठा वादा नहीं किया है.
अजय राय ने 13 रुपए किलो चीनी देने की बात कहते हुए स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा यदि स्मृति ईरानी यहां की दीदी हैं, अगर अमेठी की जनता को परिवार का सदस्य मानती हैं तो क्या अपने परिवार से झूठ बोलेंगी. उन्होंने कहा कि परिवार में झूठ और जुमलेबाजी नहीं की जाती है. झूठ बोलकर घर से नाता नहीं होता है, घर में हमेशा सही बात बोली जाती है. अजय राय ने कहा कि यदि वह क्षेत्र में काम नहीं कर पाएंगे तो जनता से हाथ जोड़कर माफी मांग लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह भी 5 बार विधानसभा का सदस्य रह चुके हैं. वह काम न कर पाने पर जनता से हाथ जोड़कर बिना कहे माफी मांग लिए थे.