उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन विश्वास यात्रा के माध्यम से पूर्वांचल को साधने की कोशिश, 3 जनवरी को अमेठी में बीजेपी की विशाल जनसभा - अमेठी लेटेस्ट पॉलिटिक्स न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भाजपा की तरफ से पूर्वांचल में जन विश्वास यात्रा निकालने की तैयारी है. यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर कई जिलों से होते हुए 3 जनवरी को अमेठी पहुंचेगी जहां विशाल जनसभा के साथ इसका समापन होगा.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्वांचल में जन विश्वास यात्रा निकालने की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्वांचल में जन विश्वास यात्रा निकालने की तैयारी

By

Published : Dec 15, 2021, 9:35 PM IST

अमेठी : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल में कोई कसर नही छोड़ना चाहती. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से चलाई गई तमाम योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास का काम किया जाएगा.

इसी कड़ी में जन विश्वास यात्रा के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए भाजपा की तैयारी है. जन विश्वास यात्रा गाजीपुर से चलकर कई जिलों से होकर 3 जनवरी को अमेठी पहुंचेगी. अमेठी पहुंचकर विशाल जनसभा के साथ इस यात्रा का समापन होगा.

बता दें कि राजनीतिक पार्टियां आम जनमानस तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अख्तियार कर रही हैं. 2017 के विधानसभा के चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी.

उसी तर्ज पर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जन विश्वास यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि जन विश्वास यात्रा गाजीपुर से चलकर अमेठी पहुंचेगी. अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा.

साथ ही जगदीशपुर में विशाल जनसभा के साथ यात्रा का समापन होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने ऐतिहासिक जीत के रूप में भाजपा को बहुमत में लाया था. इसलिए इसका समापन अमेठी में ही किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details