अमेठी:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजी पतियों की सरकार है. गरीबों के लिए सरकार ने कोई कार्य नहीं किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक दिवसीय चुनावी दौरे पर अमेठी में हैं. उन्होंने अमेठी के जगदीशपुर राम लीला मैदान में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी ने एक बार फिर रिश्तों की दुहाई देकर अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा और युवाओं की बात करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में रोजगार नहीं मिला. सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में सरकार होते हुए भी रोजगार के पद खाली पड़े हुए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि 12 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई. सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या यूपी में सरकार को बेरोजगार नहीं दिखाई देते. हमे तो हर मीटिंग में बेरोजगार मिलते हैं. प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां सरकार बेच रही है.
नोटबंदी और जीएसटी पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके चलते छोटे रोजगार बंद हो गए हैं. इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है. कोरोना काल का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि महामारी के दौर में सरकार ने प्रदेश की जनता को बेसहारा छोड़ दिया था. किसानों का हाल सरकार में बहुत खराब है. बुंदेलखंड के किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसान लाइन में खड़े-खड़े मर रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है.
प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि चार-पांच दिन पहले उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे जानवरों के बारे में मुझे आज संज्ञान हुआ, जबकि कांग्रेस लगातार सरकार को छुट्टा जानवरों के लिए पत्र व्यवहार कर रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार होते हुए भी बेरोजगारों के लिए कोई काम नहीं हुआ.