उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी अमेठी में चाय की दुकान पर करेंगी 'बजट की चर्चा' - स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा

लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी राहुल गांधी को करारी शिकस्त देने के बाद अमेठी के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर दिखाई दे रही हैं. चुनाव जीतने के बाद यह केंद्रीय मंत्री का यह दूसरा अमेठी दौरा है.

स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा.

By

Published : Jul 6, 2019, 8:21 AM IST

अमेठी:सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अमेठी आ रही हैं. इस दौरान वह संसदीय क्षेत्र की जनता को कई सौगात देंगी. स्मृति सबसे पहले सलोन विधानसभा के काटा ग्रामसभा में "दीदी आपके द्वार" कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी. इसके बाद जगदीशपुर विधानसभा के कठौरा गांव में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी. रास्ते में चाय की दुकान पर पत्रकारों के साथ बजट की चर्चा करेंगी.

स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा.

कार्यक्रम की खास बातें

  • अपने दूसरे दौरे में ही स्मृति सलोन विधानसभा के छतोह में काटा ग्रामसभा में "दीदी आपके द्वार" कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी.
  • यहां से वह जगदीशपुर के कठौरा गांव के लिए रवाना हो जाएंगी.
  • कठौरा गांव मे स्मृति राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन करेंगी.
  • इसके बाद जगदीशपुर में फायर स्टेशन व सखी सेंटर का शिलान्यास करने के साथ 26 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगी.
  • इसके बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 21 जोड़ों को आशीर्वाद देंगी.
  • जगदीशपुर से जामो के बीच चाय की दुकान पर स्मृति ईरानी आम बजट पर पत्रकारों से चर्चा करेंगी.
  • दौरे के आखिर में गौरीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details