उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी का 2 दिवसीय अमेठी दौरा कल, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी 11 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच रही हैं. यहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ तीन विकास खंडों में चौपाल लगाएंगी.

By

Published : Sep 10, 2019, 8:45 AM IST

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी

अमेठी:जिले की सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन स्मृति ईरानी अमेठी के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगी और 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में अमेठी की जनता की समस्याओं को सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी. बता दें कि सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी का यह पांचवा दौरा है.

स्मृति ईरानी का दो दिवसीय अमेठी दौरा कल.

स्मृति ईरानी के पहले दिन का कार्यक्रम -

  • 10:20 बजे अमेठी स्थित सगरा तालाब का निरीक्षण.
  • 11:00 बजे लखनऊ डीआरएम के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण.
  • 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी के विकास और नई रेल लाइन को लेकर बैठक.
  • 1:20 बजे ताला स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
  • 3:00 बजे जामो स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
  • 4:30 बजे मिश्रौली स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
  • 7:30 बजे जिला मुख्यालय गौरीगंज में रात्रि विश्राम.

इसे भी पढ़ें -सुलतानपुर: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेनका गांधी देंगी 'नमो वन' का तोहफा

स्मृति ईरानी के दूसरे दिन का कार्यक्रम -

  • 9:30 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय में आशा सम्मेलन में शामिल तथा प्राइमरी स्कूल के किचन गार्डन स्कीम की लॉन्चिंग.
  • 11:00 बजे भादर स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
  • 12:30 बजे आर्मी रिक्रूटमेंट के लिए आर्मी चीफ के साथ मीटिंग.
  • 2:30 बजे राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का लोकार्पण.
  • 4:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details