अमेठी:जिले की सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन स्मृति ईरानी अमेठी के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगी और 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में अमेठी की जनता की समस्याओं को सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी. बता दें कि सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी का यह पांचवा दौरा है.
स्मृति ईरानी के पहले दिन का कार्यक्रम -
- 10:20 बजे अमेठी स्थित सगरा तालाब का निरीक्षण.
- 11:00 बजे लखनऊ डीआरएम के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण.
- 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी के विकास और नई रेल लाइन को लेकर बैठक.
- 1:20 बजे ताला स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
- 3:00 बजे जामो स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
- 4:30 बजे मिश्रौली स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
- 7:30 बजे जिला मुख्यालय गौरीगंज में रात्रि विश्राम.