अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं. यहां वह अमेठी वासियों को करोड़ों की सौगात देंगी. स्मृति ईरानी जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. 26 नवंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे और करोड़ों के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
क्या है कार्यक्रम
स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह साढ़े 9 बजे स्मृति ईरानी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वह दोपहर साढ़े 12 बजे सिंहपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगी. उसके बाद दोपहर 2:30 बजे सुल्तानपुर के हलियापुर के गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. उसके बाद केंद्रीय मंत्री शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास लखनऊ जाएंगी.