अमेठी:साल 2020 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने पहले दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंच रही हैं. यहां पहुंचकर वह मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगी. असैदापुर गौरीगंज में अटल संसदीय स्वास्थ्य मेले का का भी शुभारंभ करेंगी. उनके दौरे की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से फुरसतगंज के रोगी आश्रय स्थल के लोकार्पण से होगी. इसके बाद करीब 10:30 बजे असैदापुर रैन बसेरा का भी लोकार्पण करेंगी.
अमेठी: एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी
उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पर आ रही हैं. अमेठी पहुंचकर स्मृति ईरानी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कार्यक्रम
गौरीगंज के शाहगढ़ ब्लॉक में किसान कल्याण केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम भी करीब 12 बजे प्रस्तावित है. करीब 1 बजे अमेठी के मुसाफिरखाने में रोगी आश्रय स्थल का लोकार्पण का कार्यक्रम है. वहीं दोपहर 2 बजे अमेठी राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर में 5000 कंबल वितरण करेंगी.
आज शाम दिल्ली लौटेंगी स्मृति ईरानी
अपने कार्यक्रम के अंतिम दौर में स्मृति ईरानी करीब 3 बजे अमेठी के 'कुशल बनो योग्य बनो' कौशल विकास केंद्र 'एनआईओएस सेंटर' अमेठी का उद्घाटन भी करेंगी. इसके बाद करीब शाम 4 बजे अमेठी से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर शाम 6:25 बजे एयर इंडिया विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.