उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: दिव्यांग छात्रा की पढ़ाई का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिया जिम्मा - अमेठी दिव्यांग छात्रा दीपिका

अमेठी की एक दिव्यांग बिटिया के जज्बे को कायम रखने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाथ बढ़ाया है. उन्होंने उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च खुद ही उठाने के लिए कहा है. इस पर छात्रा और उसके परिजनों ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है.

अमेठी दिव्यांग छात्रा
अमेठी दिव्यांग छात्रा

By

Published : Aug 6, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 1:53 PM IST

अमेठी: अमेठी की दिव्यांग बिटिया के जज्बे की गूंज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तक पहुंच गई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिव्यांग बिटिया की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी को दिव्यांग बिटिया के घर भेजकर फोन पर बात करते हुए उसकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने का भरोसा दिया. इस पर दीपिका और परिजनों ने मीडिया सहित केंद्रीय मंत्री को थैंक्यू कहा.

जनपद के विकास खंड क्षेत्र जामो के अचलपुर गांव में जन्मजात दिव्यांग छात्रा दीपिका के हौसले को सलाम है. दीपिका के जन्म से ही दोनों हाथ न होने के बावजूद उसने अपने जज्बे व हौसले के चलते हाई स्कूल के साथ-साथ इंटर की परीक्षा भी फर्स्ट क्लास उत्तीर्ण की है. दीपिका अपने पैरों से पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ अपने जीवन की दिनचर्या का हर काम करती है. दीपिका को शासन-प्रशासन की तरफ से आज तक कोई मदद नहीं मिली. वहीं, जब इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया तो अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को छात्रा के घर भेजकर उसके परिजनों से बातकर छात्रा की पढ़ाई का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया.

दिव्यांग छात्रा के पिता और भाजपा जिलाध्यक्ष से बातचीत.

मीडिया से बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारे क्षेत्र की दिव्यांग बिटिया दीपिका ने अपने जज्बे के बल पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास की. अब वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. वह अपने पैर से लिखती है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जो छात्र प्रैक्टिस करते हैं, उनसे भी अच्छी राइटिंग है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सांसद स्मृति इरानी को हुई. सांसद स्मृति ईरानी ने आज सुबह साढ़े 7 बजे के आस-पास उनको फोन कर कहा कि वे बिटिया के परिवार से मिलें और बिटिया का मनोबल बढ़ाएं. उसकी शिक्षा-दीक्षा में जो भी आवश्यता होगी, जो सहयोग की जरूरत होगी वो सब वे करेंगी.

यह भी पढ़ें:वाराणसी: कक्षा 8 के छात्रों ने भूस्खलन से बचने की बनाई अनोखी डिवाइस, मलबे में फंसे जवान का लग जाएगा पता

भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि वे दीपिका और उसके परिवारीजनों से मिले. दीपिका के पिता समर बहादुर से भी मुलाकात की. सांसद स्मृति इरानी ने भी दीपिका के पिता जी से बात की और पूरा आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दीपिका की पढ़ाई के लिए जो भी आवश्यकता होगी, वे उसकी हर स्तर पर मदद करेंगी. समर बहादुर और दीपिका ने मीडिया के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया. छात्रा के परिजन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बात करने के बाद खुश नजर आ आए. परिजनों को अब विश्वास हो गया है कि बिटिया की पढ़ाई सही तरीके से पूरी हो जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 6, 2022, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details