उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलीं-बाबर की मजार पर माथा टेकने वालों का फट रहा कलेजा - Union Minister Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में हिस्सा (Union Minister Smriti Irani) लिया. इस दौरान उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

gfd
df

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 6:20 PM IST

अमेठी में यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

अमेठी :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में हिस्सा लेने के बाद 'इंडिया' गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाबर की मजार पर माथा टेकने वाले प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा रहे हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है, इसलिए कांग्रेस नेताओं का कलेजा फट रहा है. जब रामलला टेंट में थे, तब कांग्रेस को कोई तकलीफ नहीं थी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में लिया हिस्सा

22 तारीख को घर में जरूर जलाएं दीपक :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल में हुए तीन साधुओं की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि जहां 'इंडिया' गठबंधन की सरकार है अथवा जहां-जहां उन लोगों का आज भी दबदबा है, जो कांग्रेस के साथी हैं. वहां आज भी सनातन धर्म को मानने वालों पर प्रताड़नाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद जिन भक्तों ने धर्म के लिए धैर्य दिखाया उन भक्तों से मेरा आह्वान है कि आने वाली 22 तारीख को घर में दीपक जरूर जलाएं. मन में राम हैं तो सेवा भी राम का नाम लेकर करना है. गरीब के लिए एक सेवा का कार्य जरूर करें. प्रभु राम के प्रति यही हमारी आस्था को दर्शाता है. भक्त होने के नाते हम छोटा सा अपना योगदान प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक अवसर पर करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर धर्म का सम्मान हुआ है.

लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र :मंत्री ने कहा कि आज अपनी लोकसभा क्षेत्र में अक्षत वितरण कार्यक्रम में राम भक्तों के मध्य रह पाई, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि जिन-जिन के भाग्य में है वह राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्सव के रूप में घर में दीप जलाकर मनाएंगे. हर मंदिर में सेवा देकर मनाएंगे. राम भक्तों से मेरा निवेदन है कि दीप जरूर जलाएं. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया. लोगों के शिकायती पत्र लेकर समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके पूर्व वह पिंडोरियां गांव में जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं, जिसके बाद उनका काफिला दिल्ली के लिए रवाना हो गया.

यह भी पढ़ें : जन संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करा रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

यह भी पढ़ें : अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शंखनाद के साथ की अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details