अमेठी :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में हिस्सा लेने के बाद 'इंडिया' गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाबर की मजार पर माथा टेकने वाले प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा रहे हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है, इसलिए कांग्रेस नेताओं का कलेजा फट रहा है. जब रामलला टेंट में थे, तब कांग्रेस को कोई तकलीफ नहीं थी.
22 तारीख को घर में जरूर जलाएं दीपक :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल में हुए तीन साधुओं की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि जहां 'इंडिया' गठबंधन की सरकार है अथवा जहां-जहां उन लोगों का आज भी दबदबा है, जो कांग्रेस के साथी हैं. वहां आज भी सनातन धर्म को मानने वालों पर प्रताड़नाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद जिन भक्तों ने धर्म के लिए धैर्य दिखाया उन भक्तों से मेरा आह्वान है कि आने वाली 22 तारीख को घर में दीपक जरूर जलाएं. मन में राम हैं तो सेवा भी राम का नाम लेकर करना है. गरीब के लिए एक सेवा का कार्य जरूर करें. प्रभु राम के प्रति यही हमारी आस्था को दर्शाता है. भक्त होने के नाते हम छोटा सा अपना योगदान प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक अवसर पर करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर धर्म का सम्मान हुआ है.