अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार देर शाम अमेठी में चल रही अग्नि वीर भर्ती रैली में आए हुए अभ्यर्थियों से मुलाकात करने अम्बेडकर स्टेडियम पहुंची. यहां उन्होंने अग्निवीर अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके पूर्व उन्होंने राजेश अग्रहरि द्वारा लगाए गए निःशुल्क भोजन स्टाल पर अग्निवीर अभ्यर्थियों को अपने हाथों से भोजन परोसा. सांसद के हाथों से भोजन पाकर अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं. अन्य कार्यकमों में हिस्सा लेने के बाद स्मृति ईरानी का काफिला गुरुवार को देर शाम अम्बेडकर मैदान पहुंचा. यहां उन्होंने अग्निवीर भर्ती रैली में आए अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने अग्निवीर अभ्यर्थियों को शुभकामना दी.
उन्होंने कहा कि अग्निवीर भारती में देश सेवा के लिए आए हुए नौजवानों का जिन्होंने सहयोग किया उनके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने कहा कि जो नौजवान देश सेवा के संकल्प के साथ आए है उनको बहुत बहुत शुभ कामना. प्रभु आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें ऐसी हमारी प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है.