अमेठी :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर शहर में थीं. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. कहा कि एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने का संकल्प ले रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस नेतृत्व हर दिन नए-नए घोटाले करने का दुस्साहस कर रहा है. जहां घोटाला वहीं कांग्रेस के नेता हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद के घर से मिले दो सौ करोड़ रुपये गांधी परिवार में किसका एटीएम है, इसके जवाब का इंतजार रहेगा.
कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप :मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि इंसान के साथ-साथ मशीन थक गई है, लेकिन कांग्रेस के भ्रष्ट नेता के घर से अभी भी पैसा बरामद हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के 200 करोड़ रुपये कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद के घर से मिलना, यह गांधी खानदान में किसका एटीएम है. इस प्रश्न के उत्तर का इंतजार रहेगा.
जहां घोटाला वहीं कांग्रेस का नेता :केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस का यह पहला सांसद नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस के एक सांसद को न्यायालय ने सजा दे रखी है. ऐसा क्यों है कि जहां घोटाला वहीं कांग्रेस का नेता का नाम आता है. केंद्रीय मंत्री ने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भ्रमण किया. उन्होंने कई कार्यकर्ताओं के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उनका हालचाल लिया. स्मृति ईरानी धनीजलाल पुर माधवपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चल रहे हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया.
शाहजहांपुर में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा :भाजपा कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार का बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां जोरदार धरना प्रदर्शन किया. जमकर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक सिवाय घोटाले के और कुछ नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस पिछले शासन काल में भी भ्रष्टाचार में डूबी रही थी.
बलरामपुर में भी भाजपाइयों ने की नारेबाजी : बलरामपुर में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से करोड़ों रुपये बरामद होने पर भाजपाइयों ने शनिवार को वीर विनय चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपाइयों ने कांग्रेस का पुतला फूंका. भाजपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार डॉ. अनुपम शुक्ला को सौंपा. सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पार्टी है.
फर्रुखाबाद में भी विरोध : फर्रुखाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता त्रिपोलिया चौक पर एकत्रित हुए. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका. जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उनके शीर्ष नेतृत्व भी इसमें साझेदार है.
प्रयागराज में भी नारेबाजी :कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शनिवार को प्रयागराज में भी भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की. जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने धरना दिया. सांसद रीता बहुगुणा ने कहा कि जिन भी राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां भ्रष्टाचार चरम पर है.