अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी पहुंचीं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 140 करोड़ वाले देश में चुनौतियां तो आती ही हैं. लोगों को भ्रम होता है कि सांसद होने का मतलब बड़े-बड़े प्रोजेक्ट का फीता काटना है, जबकि अमेठी में लोग मुझसे नाली साफ करवाने और खड़ंजा ठीक करवाने की भी सिफारिश करते हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता की मुझसे दो-तीन चीजों की ही मांग रहती है. लोग कहते हैं कि दीदी आपने अस्पताल बनवा दिया, बाईपास बनवा दिया, नाली भी साफ करवा दीजिए. इस आत्मीयता से तो केवल घर के लोगों से ही कहा जाता है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यहां तो हम नाली भी साफ करवा रहे हैं. खड़ंजा थोड़ा सा उखड़ा है उसको भी ठीक करवा रहे हैं.ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की तरफ से मिल रही चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि 140 करोड़ का देश है, इतना तो सत्य है कि चुनौतियां तो आएंगी-जाएंगी. यही हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग है.