उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई की मौत पर जताया शोक - स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं और वहां तिलोई पहुंच कर राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और उनके परिवार से मुलाकात की. इसके अलावा वे सलोन पहुंचकर वहां की जनता से रूबरू हुई.

etv bharat
राज्य मंत्री के मृत भाी को श्रद्धांजलि देतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Jul 24, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 2:25 PM IST

अमेठी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) अपने एक दिवसीय दौरे रविवार को अमेठी पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री ने तिलोई पहुंचकर राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई की मौत पर शोक व्यक्त किया. बता दें कि मंत्री के भाई लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. 6 जुलाई 2022 को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यूपी सरकार के कई मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से मुलाकात कर चुके हैं.

मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई की मौत पर जताया शोक.

केंद्रीय मंत्री का काफिला लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा तिलोई राजमहल पहुंचा. जहां उन्होंने राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई अभिषेक शरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय मंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया. राज्यमंत्री से मुलाकात के बाद वे बहादुरपुर जायस होते हुए सलोन के लिए निकल गई. यहां उन्होंने लोगों से उनकी समस्या के बारे में जाना और उसका निवारण करने के लिए जिला अधिकारी को कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल होगा.

Last Updated : Jul 24, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details