उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी को दी करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. अमेठी में आयोजित रजाई वितरण कार्यक्रम में हुईं शामिल. करोड़ों की योजनाओं का स्मृति ईरानी ने अमेठी को दी सौगात.

अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.
अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

By

Published : Nov 18, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 7:42 PM IST

अमेठीः केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को सौंपा. उन्होंने ताला में नव निर्मित उपकृषि निदेशक कार्यालय और मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. वहीं स्मृति ईरानी ने सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का भी शुभारंभ खिलाड़ियों से करवाया.

उद्घाटन के दौरान एक दिव्यांग उनसे मिलने के लिए वहां पहुंचा था. जिसे देखकर स्मृति ईरानी उस दिव्यांग से मिलीं और उसकी समस्या के बारे में पूछा. जिसपर दिव्यांग ने उनसे ट्राई साइकिल की मांग की. उन्होंने उसे ट्राई साइकिल के लिए आश्वासन दिया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमेठी के नव निर्मित भवन का मंत्री ने स्टॉफ नर्सों से उद्घाटन करवाया.

राघव राम सेवा संस्थान के आयोजित रजाई और कंबल वितरण कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा दिखाई दिया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहीं. स्मृति ईरानी ने एक विकलांग को कंबल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राघव राम सेवा संस्थान के असहाय लोगों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का प्रतीकात्मक चेक देकर स्मृति ने सहयोग राशि के वितरण का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिलापंचायत निधि से 2021-22 में होने वाले विकास कार्यों में 21.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 85 सड़कों का शिलान्यास किया. वहीं 15 नवनिर्मित सड़कों का स्मृति ईरानी ने लोकार्पण किया. उन्होंने जिले में जल को सुरक्षित रखने के लिए 15 तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की बात भी कही.

कार्यक्रम को अमेठी विधायक गरिमा सिंह, सुलतानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता, गोंडा सांसद वृज भूषण शरण सिंह, मंत्री सुरेश पासी, तिलोई विधायक मायंकेश्वर शरण सिंह सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

केंद्रीय मंत्री का काफिला पत्रकार दिलीप कौशल के घर पर भी पहुंचा. यहां स्मृति ईरानी ने दिलीप कौशल के पिता से मिलकर उनका हाल चाल पूछा. दिलीप कौशल के पिता का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद स्मृति ईरानी रानीगंज पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया. कुछ दिन पूर्व सिकंदर कौशल के पुत्र शिवा कौशल का बिजली के करंट लगने से मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें-India V/s New Zealand Test पर जीका वायरस का असर, बायो बबल में रहेंगे खिलाड़ी

केंद्रीय मंत्री का रात्रि प्रवास का कार्यक्रम एचएएल गेस्ट में प्रस्तावित है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 18, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details