अमेठी :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर जिले में हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद वह जन संवाद कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अफसरों के साथ अमेठी की गलियों में जाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करा रहीं हैं. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. समस्याओं का समाधान होने पर लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इस बीच अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में डेरा डाल दिया है. केंद्रीय मंत्री जन संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करा रहीं हैं. वह इलाके में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अफसरों को तत्काल निर्देश दे रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री विगत दो दिनों से अमेठी में हैं. 11 जनवरी को सांसद स्मृति ईरानी ने तिलोई के चिलौली और मुसाफिर खाना में मिलकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया. इसके बाद शुक्रवार को जरौटा, सहजी पुर, कनू,बडगांव सहित कई गावों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया.