अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने अमेठी के आम जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने अमेठी में दो रेलवे ओवरब्रिज और आठ अंडर पास के निर्माण के लिए रेल मंत्री से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने गौरीगंज, अमेठी, निहालगढ़ एवं मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशनों पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की. इस पर रेल मंत्री ने केंद्रीय मंत्री की मांगों पर आश्वासन दिया.
केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर अमेठी के विकास एवं रेलवे की समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान सांसद स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री से अमेठी के लिए दो ओवर ब्रिज एवं आठ अंडरपास बनाए जाने की मांग की. इसके अलावा अमेठी लोकसभा क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस और राजधानी सहित कई ट्रेनों के ठहराव न होने से लोगों को होने वाली समस्याओं से रेल मंत्री को अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि अमेठी गौरीगंज निहाल गढ़ मुसाफिरखाना व अन्य स्टेशनों पर एक्सप्रेस व राजधानी सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव ना होने से लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अमेठी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव अमेठी में होना चाहिए, जिस पर रेल मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि यथाशीघ्र स्वीकृति एवं ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा है कि अमेठी में प्रस्तावित इन रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के विकास से रेल-तंत्र सशक्त होगा एवं यात्रियों के समय की बचत होगी.
आपको बताते चलें कि इसके पूर्व भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर राजधानी ट्रेन का अमेठी में ठहराव किए जाने की मांग किया था. यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने जिले के कई रेलवे स्टेशनों के नाम परिवर्तित किए जाने के लिए भी रेल मंत्री को पत्र लिख चुकी है.