अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. उन्होंने पहली बार विधान परिषद चुनाव में मतदान करने का रिकॉर्ड दर्ज किया. केंद्रीय मंत्री ने गौरीगंज ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. इसके बाद वो रायबरेली के लिए रवाना हो गईं.
MLC चुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, पहली बार किया मतदान - अमेठी लेटेस्ट न्यूज
06:50 April 09
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी MLC चुनाव में वोटिंग करने पहुंचीं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेठी से वोटर के नाते उनका पहला वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास को नए स्वरूप में परिभाषित कर क्षेत्र में विकास कर करेंगे.
यह भी पढ़ें-UP MLC Election 2022: CM योगी ने कहा- 40 साल बाद विधान परिषद में बहुमत हासिल करने जा रही भाजपा
बता दें कि अमेठी आते हुए उनका काफिला एक मतदान केंद्र पर रुका. वहां उन्होंने बूथ के बाहर लोगों का हालचाल लिया. वोट देकर स्मृति ईरानी रायबरेली के सलोन के लिए रवाना हो गईं. वहां सलोन विधान सभा क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप