उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने मारी डीसीएम को टक्कर, ड्राइवर व क्लीनर की मौके पर मौत - uttar pradesh police

उत्तर प्रदेश के अमेठी में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन राहगीर तेज रफ्तार वाहनों की चेपट में आ रहे हैं. यहीं नहीं वाहनों का आपस में टकराने से भी लगातार मौते हो रही हैं. इसी तरह से जिले में एक बार फिर दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी

अमेठी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
अमेठी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Nov 28, 2020, 12:26 PM IST

अमेठीः जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. बीती रात जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के धरौली मोड़ के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ड्राइवर व क्लीनर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई है

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब एक बजे एक डीसीएम कानपुर से सुल्तानपुर की ओर जा रही थी. तभी एक अज्ञात वाहन ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर अकील अहमद व क्लीनर अमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

दोनों ही मृतक कानपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बीती रात करीब एक बजे हुई थी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details