उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, दो की मौत और एक घायल - Amethi road accident Bolero entered trailer

अमेठी में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर खड़े ट्रेलर में एक बोलेरो घुस गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक कानपुर के रहने वाले हैं.

अमेठी में
अमेठी में

By

Published : May 30, 2023, 6:21 PM IST

अमेठी: मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के अनुसार हादसा मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर हुआ. धरौली ‌स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ी थी. इसी दौरान सुलतानपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार एक बोलेरो गाड़ी ट्रेलर में घुस गई. इस हादसे में बोलोरो में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बोलोरो में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बोलेरो में फंसे युवक को बाहर निकाला. साथ ही घायल रमाकांत को को इलाज के लिए अमेठी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

मुसाफिरखाना सीओ गौरव सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों के जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान कानपुर के सफदरगंज के शीलू और रामकुमार के रूप में की है. मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई. इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ सड़क हादसे में बाजार से घर लौट रही बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details