अमेठी: जनपद से एक मामला सामने आया है. यहां पिता से कहासुनी के बाद बुधवार को दो पुत्रियों का शव संदिग्ध परिस्तितियों में गांव के समीप कुएं मिले, जिसके चलते पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र मोहनगंज के ग्राम फूला में रामप्यारे का परिवार रहता है. घर में पति पत्नी के अलावा दो पुत्र और छः पुत्रियां है. राम प्यारे के बेटे मंशाराम का मानसिक संतुलन खराब बताया जा रहा है, जो कि बीते 26 नवंबर से लापता है. कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर पिता पुत्र में विवाद हो गया था. इसी दौरान पिता की फटकार से मंशा राम घर से गायब हो गया है. जबकि दूसरा बेटा संदीप नौकरी के सिलसिले में दिल्ली में रहता है. इसी कड़ी में मंगलवार को संदीप दूरभाष पर अपनी बहन शिवकुमारी से भाई मंशाराम के लापता होने की बात कर रहा था. वार्तालाप के दौरान शिवकुमारी ने अपने भाई को फोन पर बताया कि मंशाराम पिता की डांट के कारण कहीं चला गया है. इनको समझाओ. यह बात पिता शिवदर्शन ने सुनी और अपनी बेटी को फटकार लगाया कि तुम पिता और पुत्र के बीच लड़ाई कराना चाहती हो. जिसके बाद पिता ने बैग पैक किया और घर से निकल गया.