उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में कच्ची दीवार गिरने से 2 की मौत

यूपी के अमेठी में शुक्रवार को कच्ची दीवार गिरने से एक बच्ची और बुजुर्ग की मौत हो गई. मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. दीवार से सटे छप्परनुमा छत के नीचे सो रही बच्ची और बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई.

दीवार गिरने से दो की मौत.

By

Published : Sep 14, 2019, 11:13 AM IST

अमेठी: दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में कच्ची दिवार गिर गई. दीवार से लगे छप्परनुमा छत के नीचे मड़हे में सो रही बच्ची और बुजुर्ग दीवार की चपेट में आने से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दीवार गिरने से दो की मौत.
क्या है पूरी घटना
  • मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव में बारिश से एक कच्चे घर की दीवार गिर गई.
  • दीवार से सटे छप्परनुमा छत के नीचे सो रही एक बच्ची और बुजुर्ग दीवार की चपेट में आकर घायल हो गए.
  • घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
  • मौके पर डायल 100 समेत अपर जिलाधिकारी बंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम, सीओ मुसाफिरखाना घटनास्थल पहुंचे.
  • मृतकों के नाम संतोषा और लक्ष्मण कोरी हैं.

इसे भी पढ़ें-अमेठी- बच्चा चोरी की अफवाह पर लगेगी लगाम, निकाली गई जागरूकता रैली

रात के वक्त कच्ची दीवार के सहारे छप्परनुमा छत के नीचे परिवार के लोग सो रहे थे. दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट भेज दी गई है, सरकार द्वारा जो मदद होगी वो की जाएगी.
-महात्मा सिंह, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details