उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सहित 2 गिरफ्तार - अमेठी में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अमेठी जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश सहित दो टॉप-10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसओजी व पुलिस टीम को संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह सफलता हाथ लगी है.

police encounter in amethi
अमेठी में पुलिस मुठभेड़.

By

Published : Sep 26, 2020, 7:53 PM IST

अमेठीःपुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो टॉप-10 अपराधियों सुनील दीक्षित और अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया. सुनील दीक्षित पर प्रतापगढ़ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जिले के मोहनगंज थाने में टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में उसका नाम शामिल है. सुनील दीक्षित के साथ पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अल्ताफ उर्फ धर्मेंद्न नट को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक अवैध देशी पिस्टल, 32 बोर का दो खोखा कारतूस, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 315 बोर का एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस इन शातिरों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार एसओजी व पुलिस टीम को दो बदमाशों की रायबरेली से अलाईपुर जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कोटवा रोड बाड़ी मोड़ के पास नाकाबंदी कर दी.

पुलिस को शुक्रवार की देर रात को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जबावी फायरिंग की, जिसमें सुनील दीक्षित के पैर में गोली लग गई. इस दौरान एसओजी के प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह गोली लगने से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details