उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: कच्चा मकान गिरने से 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर - two died due to house collapsed

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल है. महिला की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जांच करते अधिकारी

By

Published : Oct 2, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:52 PM IST

अमेठी:पिछले एक हफ्ते से लगातार खराब मौसम और रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते जिले में अब तक कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, सैकड़ों घर गिर चुके हैं. वहीं जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे औसान गांव में एक कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर दो बच्चों की मृत्यु हो गई.

कच्चा मकान गिरने से दो की मौत.
कच्चा मकान गिरने से दो की मौत
  • बारिश के कारण अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे औसान गांव में सुबह-सुबह हादसा हो गया.
  • इस हादसे में एक कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में एक ही घर के तीन लोग दब गए.
  • जिसमें से दो मासूमों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • घायल महिला को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है.
  • यह गांव उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सुरेश पासी का गांव है.

सुबह बारिश के कारण एक पुराना मकान गिरने से दो बच्चे और उनकी मां मलबे में दब गए. पुलिस ने तत्काल पहुंचकर रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद उनको अस्पताल में दाखिला कराया. अस्पताल में दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई. एक अन्य महिला जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है. उनको बचा लिया गया है. उनको रायबरेली जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहां पर उनका ट्रीटमेंट चल रहा है .
-राजकुमार सिंह, सीओ

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details