अमेठी:जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही दिन दो सगे भाइयों के अलग-अलग जगहों पर शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. बड़े भाई का रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला तो वहीं छोटे भाई की गांव के बाहर कुएं में लाश मिली है. छोटा भाई पिछले चार दिनों से लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दो भाइयों के मिले शव
शहर कोतवाली के पूरे प्रेम गांव के रहने वाले सतीश तिवारी की सुबह गांव के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं महमूदपुर में उनके छोटे भाई मनोज तिवारी जो कि मामा के घर रहता था उसका कुएं से शव बरामद किया गया है. मनोज के गायब होने की सूचना 10 अगस्त को मृतक की नानी ने अमेठी कोतवाली में पंजीकृत कराया था. वहीं बुधवार को मृतक का शव घर के सामने बाग से बरामद हुआ है.