अमेठी:जिले में सात दिन पहले मां-बेटे की हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. मृतक युवक का एक युवती से अवैध संबंध होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 2 आरपोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे अदालत ने जेल भेज दिया है.
योगेन्द्र त्रिपाठी निवासी असैदापुर वार्ड 15 निवासी ने 30 दिसंबर 2021 को गौरीगंज पुलिस को तहरीर दी थी कि डीएम अमेठी के आवास के सामने मेरा पैतृक मकान है. जहां उसकी माता सुशीला त्रिपाठी व छोटा भाई राजीव त्रिपाठी रहते थे. 24 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे सूचना के आधार पर घर का ताला तोड़कर देखा गया तो घर के उनकी मां और भाई का शव मिला था. योगी त्रिपाठी ने हनुमान तिराहा के पास छाया स्टूडियो के बगल कस्बा गौरीगंज में रहने वाले रमन पर हत्या करने का शक जताया था. योगेंद्र त्रिपाठी ने पुलिस को बताया था कि वारदात के कुछ दिन पहले उसके भाई राजीव और रमन से विवाद हुआ था. तहरीर के आधार पर थाना गौरीगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में अशुतोष सोनी उर्फ रमन पुत्र हीरालाल सोनी निवासी हनुमान तिराहा को रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिफ्तार किया है.