अमेठी: जिले में 12 वर्षीय दिव्यांग बालिका चंदा के परिजन प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनकी मांग है कि चंदा को ट्राई साइकिल मुहैया करायी जाए. इतना ही नहीं, वे सांसद स्मृति ईरानी की तरफ भी मदद की आस में देख रहे हैं.
प्रदेश सरकार दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उन्हें कृत्रिम उपकरण भी मुहैया करा रही है, लेकिन सूबे में ऐसे भी दिव्यांग हैं, जो सरकार के इस उपहार से अछूते हैं. उन तक अब भी कोई राजनीतिक और प्रशासनिक मदद नहीं पहुंची है. इन दिव्यांगों के परिजन आज भी सरकार और प्रशासन की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.
इसी कड़ी में अमेठी के मुसाफिरखाना विकासखंड अंतर्गत कोदैली मठा निवासी 12 वर्षीय चंदा का नाम भी शामिल है, जो जन्म से ही दिव्यांग है. बालिका चंदा को एक ट्राई साइकिल की दरकार है. इसके लिए बालिका के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. नान्हू साहू की 12 वर्षीय पुत्री चंदा दोनों पैर से विकलांग है. चंदा चलने-फिरने में असमर्थ है. बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं.