उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: शिलान्यास मुद्दे पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर शुरू हुई जंग - अमेठी न्यूज

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ट्विटर के जरिये आरोप लगाया कि आयुध फैक्ट्री का शिलान्यास पहले ही हो चुका है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा कि वह अपनी आदत से मजबूर होकर झूठ बोलते हैं.

By

Published : Mar 4, 2019, 11:09 PM IST

अमेठी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गौरीगंज स्थित कौहार में रूस के सहयोग से असाल्ट एके-203 का शिलान्यास किया था. इसके बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया. अमेठी के सांसद और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस शिलान्यास को लेकर ट्वीट किया तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके ट्वीट का जवाब दिया.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा कि वह अपनी आदत से मजबूर होकर झूठ बोलते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ट्विटर के जरिये आरोप लगाया कि आयुध फैक्ट्री का शिलान्यास पहले ही हो चुका है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैने खुद किया था.

पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कल आप अमेठी गए और आप अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला. राहुल गांधी के इस ट्वीट के जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीटर पर ही इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि है अगर कोरवा में 2010 में आपने शिलान्यास किया तो 2007 में आर्डिनेंस फैक्ट्री के सम्बंध में जो हुआ उसपे प्रकाश डालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details