अमेठी : बीते दिनों पेट्रोल पंप संचालक के साथ हुई लूट के खुलासे में पुलिस ने हैरान करने वाला मामला उजागर किया है. पेट्रोल पंप संचालक को अपने साले से उधार लिए गए रुपए वापस न देने पड़े इसलिए उसने लूट की घटना की कहानी बना डाली. पुलिस का दावा है कि अपने भाई का पैसा हड़पने के लिए बहन ने भी भाई के खिलाफ साजिश में अपने पति का साथ दिया.
पांच लाख रुपये लिए थे उधार :जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के नेता रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बीती 29 दिसंबर को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने खुलासे में बताया कि पूछताछ में पेट्रोल पंप मालिक राघवेन्द्र शुक्ला ने हैरान करने वाली बात बताई है. आरोपी राघवेंद्र शुक्ला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पेट्रोल पंप लगाने के लिए अपने साले सुशील पाण्डेय पुत्र विशाल नाथ पाण्डेय से पांच लाख रुपये उधार लिए थे. कुछ दिनों बाद राघवेंद्र ने डेढ़ लाख रुपये अपने साले को वापस कर दिया था. बकाया रकम को लेकर कई बार साले और बहनोई में बातचीत हुई थी. जब सुशील साढ़े तीन लाख रुपये के लिए दबाव बनाने लगा तो राघवेंद्र उससे पैसा देने का प्रूफ मांगने लगा. इस बीच राघवेंद्र के दिमाग में आया की लूट की घटना हो जाए तो पैसा वापस नहीं देना पड़ेगा. साले को पैसा ना देना पड़े राघवेंद्र ने लूट का नाटक किया. 29 दिसंबर की रात को एक स्कूल के पास अपनी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया व झूठा मुकदमा लिखा दिया था, राघवेंद्र ने स्वीकार किया कि उसके साथ लूट की कोई घटना नहीं हुई थी.
पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने बताया कि 'वादी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि हमारे साथ कोई लूट नहीं हुई है. मेरा पैसा भी गायब नहीं हुआ. मामले में विवेचक को निर्देशित किया गया कि कोर्ट में एक परिवाद दायर करे.'