अमेठी: जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 24 घंटे के भीतर ही जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है. ये तीनों लोग गौरीगंज और मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये संक्रमित मरीज अभी हाल ही में मुंबई से लौटे थे. जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है.
अमेठी में 24 घंटे के भीतर 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए - अमेठी में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. ये तीनों व्यक्ति कुछ दिनों पहले मुम्बई से वापस लौटे थे. वहीं अब जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
तीन लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की है. ये लोग हाल ही में मुंबई से वापिस लौटे थे. 13 मई को 50 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. वहीं 50 सैंपल में से 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई और 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 2 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
वहीं 24 घंटे पहले ही गुरुवार को जिले में दो सगे भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बीते 12 मई को एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया था. 10 मई को शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में एक सिपाही आजमगढ़ जिले से अपने घर से छुट्टी पर लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया था. जनपद में हर 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.