उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, नहर में डूबने की आशंका - किशोरी की नहर में डूबने की आशंका

यूपी के अमेठी में शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी लापता हो गई है. किशोरी का दुपट्टा गांव से कुछ दूरी पर शारदा सहायक खंड 49 के किनारे पड़ा मिला. इसके बाद किशोरी के नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

a teenager girl missing in amethi
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी

By

Published : Jun 6, 2020, 5:41 PM IST

अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत पूरे चौहान कपूरचंदपुर गांव की घटना है. शनिवार दोपहर एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजन ग्रामीणों के साथ तलाश में जुट गए. किशोरी का दुपट्टा नहर के किनारे पड़ा मिला. कुछ तैराक युवक नहर में घुसकर किशोरी की तलाश कर रहे हैं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी
मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत गांव पूरे चौहान कपूरचंदपुर में शनिवार दोपहर एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. लापता होने की जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजन ग्रामीणों के साथ तलाश में जुट गए. स्थानीय लोगों के अनुसार लापता हुई किशोरी का दुपट्टा गांव से कुछ दूरी पर शारदा सहायक खंड 49 के किनारे पड़ा मिला.

इसके बाद किशोरी के नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है. कुछ तैराक युवक नहर में घुसकर किशोरी की तलाश कर रहे हैं. लापता किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. अभी तक किशोरी का कुछ पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details