अमेठीः जिला मुख्यालय स्थित आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय की एक बीमार छात्रा ने मेस के कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बुधवार को छात्राओं ने प्रदर्शन के दौरान अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हॉस्टल में हम लोगों की हालत बहुत बदतर है. आश्रम पद्वति आवासीय विद्यालय की आक्रोशित छात्राएं विद्यालय परिसर पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं. वहीं, हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है.
जिला मुख्यालय स्थित आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आश्रम पद्धति विद्यालय की एक छात्रा ने मेस कर्मचारी के ऊपर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ द्वारा कोई सुनवाई न होने पर हम लोग धरने पर बैठ गए हैं. बालिकाओं का आरोप है कि बीमार होने पर हॉस्टल में कोई व्यवस्था नहीं है. बीमार हालत में छात्रा के साथ मेस कर्मी ने अश्लील हरकत की.
पढ़ेंः संपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या