अमेठीःकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अन्ना पशुओं से किसान परेशान हैं. परेशान किसानों ने सभी पशुओं को प्राइमरी स्कूल में ले जाकर बंद कर दिया. हद तो तब हो गई जब इस कारण से स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी.
अमेठी: सिस्टम के दावों की खुली पोल, आवारा जानवरों के कब्जे में शिक्षा का मंदिर - khaipur bujurg primary school
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों ने सभी आवारा पशुओं को गांव में ही प्राइमरी स्कूल में कैद कर दिया, जिससे स्कूल में पढने वाले बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी.
परेशान ग्रामीणों ने पशुओं को प्राइमरी स्कूल में किया बंद
क्या है पूरा मामला
- मामला ब्लाक संग्रामपुर के खौपुर बुजुर्ग प्राइमरी स्कूल का है.
- यहां ग्रामीण आवारा पशुओं की समस्या से परेशान थे.
- स्कूल के छात्र ने बताया कि मेरे विद्यालय में जानवर आ गए हैं, इसलिए छुट्टी कर दी गई है.
- वहीं टीचरों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है.
- अपनी परेशानी और प्रशासन की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को गांव के ही प्राथमिक स्कूल में ले जाकर बंद कर दिया है.
- ग्रामीणों का कहना है कि ये जानवर बड़े पैमाने पर उनकी फसलों का नुकसान कर चुके हैं.
प्रधानाध्यापक के माध्यम से रिपोर्ट लेकर तहसील में एसडीएम और बीडीओ को अवगत कराया गया है. निश्चित रूप से सीडीओ और जिलाधिकारी के माध्यम से उचित कार्रवाई की जाएगी.
-विनोद मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी