अमेठीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार ने जिलेवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य मंत्री सुरेश पासी ने बुधवार को श्री सिद्धादास जू महाराज आश्रम धाम हरगांव में सगरा कुंड के जीर्णोधार के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कर आधार शिला रखी.
जिले के जगदीश पुर विधानसभा स्थित सिद्धा दास आश्रम हरगाव में कुंड के जीर्णोद्धार के लिए पूजन के बाद बताया कि शासन द्वारा 50 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. कुंड का कायाकल्प अतिशीघ्र कराया जाएगा. राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि इस धाम से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. हम प्रभु से यही प्रार्थना करेंगे की क्षेत्र वासियों को कोई दुख तकलीफ न हो.
उल्लेखीय है कि सिद्धा दास धाम प्राचीन काल से क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का प्रतीक रहा है. विगत कई वर्षों से सौंदर्यीकरण का काम न होने के चलते और भारी बरसात से आश्रम का सगरा कुंड ध्वस्त हो गया था. जिसकी वजह से यहां आने वाले श्रद्धालु कुंड में स्नान नहीं कर पाते थे. अब कुंड का जीर्णोद्धार होने से श्रद्धालुओं के स्नान करने की परंपरा पुनः चालू हो जाएगी.