उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धा दास धाम कुंड का होगा जीर्णोद्धार, मंत्री ने किया भूमि पूजन - amethi latest news

अमेठी में स्थित सिद्धा दास धाम कुंड का होगा जीर्णोद्धार. राज्यमंत्री सुरेश पासी ने हरगांव में सगरा कुंड के जीर्णोधार के लिए भूमि पूजन कर आधार शिला रखी.

सिद्धा दास धाम कुंड का होगा जीर्णोद्धार
सिद्धा दास धाम कुंड का होगा जीर्णोद्धार

By

Published : Dec 1, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:00 PM IST

अमेठीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार ने जिलेवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य मंत्री सुरेश पासी ने बुधवार को श्री सिद्धादास जू महाराज आश्रम धाम हरगांव में सगरा कुंड के जीर्णोधार के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कर आधार शिला रखी.

जिले के जगदीश पुर विधानसभा स्थित सिद्धा दास आश्रम हरगाव में कुंड के जीर्णोद्धार के लिए पूजन के बाद बताया कि शासन द्वारा 50 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. कुंड का कायाकल्प अतिशीघ्र कराया जाएगा. राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि इस धाम से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. हम प्रभु से यही प्रार्थना करेंगे की क्षेत्र वासियों को कोई दुख तकलीफ न हो.

सिद्धा दास धाम कुंड का निरीक्षण करते राज्य मंत्री सुरेश पासी.

उल्लेखीय है कि सिद्धा दास धाम प्राचीन काल से क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का प्रतीक रहा है. विगत कई वर्षों से सौंदर्यीकरण का काम न होने के चलते और भारी बरसात से आश्रम का सगरा कुंड ध्वस्त हो गया था. जिसकी वजह से यहां आने वाले श्रद्धालु कुंड में स्नान नहीं कर पाते थे. अब कुंड का जीर्णोद्धार होने से श्रद्धालुओं के स्नान करने की परंपरा पुनः चालू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद HC ने काशी विश्वनाथ मंदिर में सशुल्क दर्शन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

गौरतलब है कि सगरा कुंड का निर्माण लगभग 300 वर्ष पूर्व हुआ था. मकर संक्रांति पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान- दान करने के लिए आते हैं. यहां हर महीने की अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 1, 2021, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details