उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी : पुलिसकर्मियों को कोविड-19 से बचाने के लिए बरती जा रही विशेष सावधानी

यूपी के अमेठी में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों का प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स एक्सीलेटर से हार्टबीट चेक किया जाए.

पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए पहल.
पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए पहल.

By

Published : Aug 13, 2020, 4:14 PM IST

अमेठी :जिले में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों का प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स एक्सीलेटर से हार्टबीट चेक किया जाए.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी का प्रसार तेजी से हो रहा है. इसलिए उससेे बचाव के लिए प्रयास किया जा रहा है. उनका कहना था कि पुलिस सार्वजनिक सेवा में है. पुलिसकर्मियों को लोगों से मिलना जुलना पड़ता है. इसी कारण सभी थानों में सेंसर युक्त सैनिटाइजर की मशीन लगाई जा रही है. जो भी उसके नीचे हाथ करेंगे, उसका हाथ सैनिटाइज हो जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके अलावा पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे गए हैं. पल्स ऑक्सीमीटर के संबंध में निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक थाने में प्रत्येक आरक्षी का प्रतिदिन तापमान मापा जाए और उसका ऑक्सीजन सैचुरेशन लिया जाए. ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल लिया जाए. जिसका एक चार्ट तैयार किया जाएगा और रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया जाएगा. किसी कर्मचारी का ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे आता है तो उसका कोविड 19 टेस्ट करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details