उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: लॉकडाउन के दौरान भूख से तड़प रहा था बच्चा, एसपी ने घर पहुंचाया सेरेलैक

अमेठी जिले की एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने बुधवार को नौकरी का फर्ज भी निभाया और मानवता का धर्म भी. लॉकडाउन के चलते एसपी डॉ. ख्याति गर्ग को ट्विटर के माध्यम से एक बच्चे के भूखे होने और सेरेलैक की डिमांड करने की सूचना मिली. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्चे को सेरेलैक उपलब्ध करवाया.

अमेठी  एसपी डॉ ख्याति गर्ग
अमेठी एसपी डॉ ख्याति गर्ग

By

Published : Apr 9, 2020, 2:08 PM IST

अमेठी: कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है. लॉकडाउन के समय लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. ऐसा ही मामला जनपद में देखने को मिला जहां एक भूखे बच्चे की सूचना मिलने पर एसपी ने बच्चे के घर सेरेलैक पहुंचाया.

जिले की एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने बुधवार को नौकरी का फर्ज भी निभाया और मानवता का धर्म भी. कोरोना वायरस के दौरान चल रहे लाॅकडाउन में जब एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त के 16 माह के बच्चे के लिए सेरेलक की डिमांड की, तो उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्चे को सेरेलैक उपलब्ध करवाया.

दरअसल, भीम नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर अमेठी एसपी डॉ ख्याति गर्ग को लिखा कि मुझे आपकी मदद की ज़रूरत है. मेरे एक दोस्त जिसका नाम तौसीर है. जिले के इन्हौना चौकी क्षेत्र के गढ़ी डिलावर का निवासी है. उसके 1 साल 4 महीने के बेटे के लिए सेरेलैक चाहिए. पुलिस उसे अनुमति नहीं दे रही है, यह बहुत मददगार होगा, अगर आप बच्चे के लिए सेरेलैक की व्यवस्था करा दें.

उसने आगे लिखा बच्चा कुछ नहीं खा रहा है. जिस पर तत्काल जवाब देते हुए एसपी ने लिखा है ठीक है, मैं देखती हूं. एसपी ने ये भी लिखा कि मैं सेरेलैक को भिजवा रही हूं. जब एसपी ने सेरेलैक भिजवा दिया तो युवक ने एसपी का शुक्रिया अदा किया. साथ ही लिखा कि मदद के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप जैसा इंसान कभी नहीं देखा, फिर से शुक्रिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details