अमेठी: जनपद में गौरीगंज विधानसभा से सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अमेठी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने अमेठी पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया है. सपा विधायक ने डीएम अरुण कुमार के माध्यम से पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है.
सपा विधायक ने अमेठी पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस लोगों के साथ न्याय नहीं कर रही है. विधायक ने पुलिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज न करने, फर्जी मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने, अपराधियों की निष्पक्ष विवेचना न करने, एकपक्षीय कार्रवाई करने, लोगों को अकारण प्रताड़ित करने, अवैध कब्जे कराने और अनेक मामलों में समय से कार्रवाई न पर गंभीर आरोप लगाया है.
उन्होंने पत्र में लिखा कि पुलिस की ये कार्य प्रणाली लोगों को पुलिस के खिलाफ मुंह खोलने पर विवश कर रही है. सपा विधायक ने पत्र में कुछ घटनाओं का ज़िक्र भी किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं.