उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: रेवहारा के वोटर नाखुश, जानिए आखिर क्यों हैं गुस्से में? - sort of voting machine

लोकसभा चुनाव के पांंचवे चरण के मतदान हो रहे हैं. ऐसे में अमेठी के रेवहारा गांव में प्रशासन की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आयी है, जहां पोलिंग बूथ पर एकमात्र वोटिंग मशीन होने से अव्यवस्था का माहौल बन गया है. वहीं लाइन में लगे वोटर प्रशासनिक सुविधा से नाखुश दिख रहे हैं.

रेवहारा पोलिंग बूथ

By

Published : May 6, 2019, 2:08 PM IST

अमेठी :जिले के सलोन विधानसभा के रेवहारा गांव में जहां लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया, वहीं स्थानीय प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा समुचित व्यवस्था न किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में निराशा देखने को मिली.

अमेठी के रेवहारा में वोटर नाखुश

देखें प्रशासनिक दावे की पोल खोलती तस्वीर:

  • रेवहारा गांव में एक पोलिंग बूथ बनाए जाने पर मतदाताओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
  • लंबी कतार में लगकर वोट देने का इंतजार कर रहे हैं मतदाता.
  • प्रशासन द्वारा समुचित व्यव्स्था न होने से मतदाताओं में रोष है.

बदहाल व्यव्स्था को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हाई पोलिंग परसेंटेज को लेकर तरह-तरह के दावे करने वाले रायबरेली प्रशासन को बूथों पर की गई व्यवस्था सुदृण करने के दिशा में भी ठोस कदम उठाने की जरुरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details