उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

502 कछुओं के साथ गिरफ्तार हुआ वन्य जीव तस्कर - अमेठी समाचार

अमेठी की जगदीशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 502 कछुओं के साथ एक तस्कर रमेश को गिरफ्तार किया है. इन कछुओं की कीमत 6 लाख रूपये बताई जा रही है. हालांकि इस दौरान दूसरा तस्कर भाग निकला.

turtle smuggler arrested in amethi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 13, 2020, 6:01 PM IST

अमेठी: जिले में अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कादूनाला मोड़ के पास पिकअप में लदे 502 विभिन्न प्रजाति के प्रतिबंधित कछुओं के साथ तस्कर रमेश निवासी गांधीनगर को कादूनाला थौरी मोड़ से शाम को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपी का साथी विशाल मौके से फरार हो गया.

बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अपराध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर रमेश ने पूछताछ में बताया कि वो लोग प्रतिबंधित कछुओं को तालाब, नदी और झील से पकड़कर कोलकाता ले जाकर बेचते हैं. वहां पर इन्हें अच्छी कीमत मिल जाती है.

गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से जो कछुए बरामद हुए हैं उनकी कीमत छह लाख रूपये बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी रमेश के आपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार का पुरस्कार पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details