उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: बिजली समस्या को लेकर स्मृति ईरानी ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को लिखा पत्र - electricity problems in amethi

जिले में बिजली समस्या को लेकर अमेठीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं. इसके चलते लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिले की सांसद स्मृति ईरानी ने राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पर्याप्त बिजली देने के विषय में पत्र लिखा है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 18, 2019, 7:26 PM IST

अमेठी: जनपद की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को सुचारू रूप से बिजली मिलने को लेकर पत्र लिखा. अमेठीवासियों को बिजली की समस्या से काफी जुझना पड़ रहा था, जिसके चलते यह पत्र लिखा गया.

अमेठी की चारों विधानसभा और रायबरेली विधानसभा सलोन में पर्याप्त बिजली देने के संबंध में पत्र लिखा. स्मृति ईरानी ने पत्र में लिखा कि सभी विकास खंडों में विद्युत संयत्रों के नवीनीकरण, विधुत ट्रांसफार्मर और फीडर के उचित रख-रखाव के लिए पत्र लिखा. साथ ही पत्र में बिजली के खंभों व तारों के बदलाव और विद्युत सब-स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के बारे में भी लिखा.

हमको भरपूर बिजली नहीं मिलती है. ट्रांसफार्मर हफ्ते में दो-तीन बार खराब होता है. बोल्टेज भी कम रहता है. पंखा भी सही से नहीं चलता है.
जान मोहम्मद, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details