उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से दो दिन अमेठी के दौरे पर रहेंगी स्मृति ईरानी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए दोनों दल व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चला रहे हैं. बीजेपी की ओर उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने चुनावी अभियान के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही हैं.

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 4, 2019, 8:08 AM IST

अमेठी: अमेठी लोकसभा क्षेत्र को जीतने के लिए भाजपा ने प्रयास तेज कर दिए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार अभियान चला रहे हैं. प्रचार अभियान को धार देने केंद्रीय मंत्री व पार्टी उम्मीदवार स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

स्मृति ईरानी का दो दिन का अमेठी दौरा आज से शुरु, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम


प्रत्याशी बनाए जाने के बाद स्मृति ईरानी का यह पहला अमेठी दौरा है. वह जनपद के सलोन विधानसभा क्षेत्र के परसदेपुर स्थित ज्ञान भारती इंटर कालेज में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम के बाद वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगी. साथ ही आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. पांच अप्रैल को वह तिलोई विधानसभा क्षेत्र के जायस में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भी शामिल होंगी.

जानें क्या है ईरानी का कार्यक्रम


सुबह 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन
09:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान
11:30 बजे कार्यक्रम स्थल, ज्ञान भारती इंटर कालेज परसदेपुर, सलोन आगमन
11:30 बजे किसान सम्मेलन कार्यक्रम का संबोधन
दोपहर 02:00 बजे सलोन से अमेठी के लिए प्रस्थान
शाम 03:30 बजे विधायक, अमेठी रानी गरिमा सिंह के आवास पर मुलाकात
04:15 बजे पूर्व विधायक जमुना प्रसाद मिश्रा के आवास पर मुलाकात

शाम 05:30 बजे प्रियंक हरिविजय तिवारी के आवास पर मुलाकात
शाम 06:45 बजे पूर्व विधायक दादा तेजभान के आवास पर मुलाकात
शाम 07:45 बजे पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह के आवास पर मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details