अमेठी: अमेठी लोकसभा क्षेत्र को जीतने के लिए भाजपा ने प्रयास तेज कर दिए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार अभियान चला रहे हैं. प्रचार अभियान को धार देने केंद्रीय मंत्री व पार्टी उम्मीदवार स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद स्मृति ईरानी का यह पहला अमेठी दौरा है. वह जनपद के सलोन विधानसभा क्षेत्र के परसदेपुर स्थित ज्ञान भारती इंटर कालेज में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम के बाद वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगी. साथ ही आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. पांच अप्रैल को वह तिलोई विधानसभा क्षेत्र के जायस में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भी शामिल होंगी.
जानें क्या है ईरानी का कार्यक्रम