उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमुना प्रसाद के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, व्यापारियों ने रोका काफिला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं. दूसरे दिन शनिवार को वे पूर्व विधायक जमुना प्रसाद के घर पहुंचीं. वहीं लौटते वक्त ककवा रोड पर मंत्री को व्यापारियों ने रोक लिया. इस दौरान व्यापारियों ने फ्लाईओवर निर्माण में चौड़ाई कम करने या मुआवजा देने की मांग की.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

By

Published : Dec 26, 2020, 4:08 PM IST

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दौरे के दूसरे दिन अमेठी कस्बे में स्थित स्वर्गीय जमुना प्रसाद मिश्रा के घर पहुंचीं और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. पंडित जमुना प्रसाद मिश्र 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक भी थे. इसके बाद स्मृति ईरानी का काफिला गौरीगंज के लिए रवाना हुआ, जहां रास्ते में ककवा रोड के व्यापारियों ने स्मृति ईरानी को रास्ते में रोककर उन्हें ज्ञापन दिया.

अमेठी दौरे पर स्मृति.

व्यापारियों ने रोका काफिला
व्यापारियों ने कहा कि या तो फ्लाईओवर की चौड़ाई 9 मीटर से 7 मीटर कर दी जाए या फिर व्यापारियों को उनके मकान टूटने का मुआवजा दिलाया जाए. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि न तो मैं एई हूं और न तो जेई हूं और न ही यहां की जिलाधिकारी हूं. व्यापारियों का पत्र मिलने के बाद ही फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ी है. वहीं, व्यापारियों ने भी कहा कि हमारी मांगों को प्रशासन को मानना पड़ेगा. 9 मीटर मौजूदा समय में विभाग द्वारा जमीन खाली कराई जा रही है, जिससे कई व्यापारी बेघर हो गए हैं.

करोड़ों की सौगात देंगे डिप्टी सीएम
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमेठी दौरे पर हैं. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य अमेठीवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे. स्मृति ईरानी और प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा के साथ डिप्टी सीएम शनिवार को गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में करीब 80 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान जनपद के तीनों भाजपा के विधायक मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details