उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी का अमेठी-रायबरेली दौरा आज, करोड़ों की देंगी सौगात

केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के साथ रायबरेली पहुंचेंगी. जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी.

By

Published : Aug 28, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 11:41 AM IST

स्मृति ईरानी का एकदिवसीय अमेठी दौरा

अमेठी:केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगी. स्मृति ईरानी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह भी रहेंगे.

स्मृति ईरानी का एकदिवसीय अमेठी दौरा.

स्मृति ईरानी का तय कार्यक्रम

स्मृति ईरानी हेलीकाप्टर द्वारा गौरीगंज के पहाड़पुर गांव के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगी. यहां से सड़क मार्ग से 11:30 बजे दरपीपुर गांव पहुंचेंगी. जहां स्मृति नंद घर का लोकार्पण और निरीक्षण करेंगी. यहां से निकलकर वे दोपहर 12 बजे चौहनापुर गांव पहुंचेंगी. जहां जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के साथ ही 18 करोड़ 47 लाख 45 हजार रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 करोड़ 25 लाख 40 हजार रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. स्मृति मिशन कायाकल्प के तहत दुरुस्त किए गए प्राथमिक विद्यालयों और अमेठी ट्वीटर सेवा का भी लोकार्पण करेंगी. यहीं वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.

इन परियोजनाओं का करेंगी लोकार्पण

० मुख्यालय स्थित अग्निशमन केंद्र का निर्माण का लोकार्पण.
० गौरीगंज, तिलोई, जगदीशपुर विधानसभा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (9 आरोग्य केंद्र) का लोकार्पण.
० तिलोई में तीन आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण.
० गौरीगंज बाईपास के काजीपट्टी चौराहे से पूरे लाल दुर्गन भवानी होते हुए प्रतापगढ़ अठेहा मार्ग के मनीपुर चौराहे तक की सड़क का लोकार्पण.
० ऑपरेशन कायाकल्प के तहत चारों विधानसभा में प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण.
० कलेक्ट्रेट में अमेठी ट्विटर सेवा का लोकार्पण.
० गौरीगंज के सराय हृदयशाह गांव की ग्रामीण पेयजल योजना का लोकार्पण.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: भुगतान न होने पर ठेकेदार ने विधान सभा के सामने खुद को लगाई आग

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
० अमेठी के सरैया दुबान में वृहद गो संरक्षण केंद्र.
० अमेठी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम का जीर्णोद्धार.
० गौरीगंज में जनपद पंचायत रिसोर्स का शिलान्यास.
० चारों विधानसभा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास (72 आरोग्य केंद्र).

रद्द हुआ था 25 अगस्त का कार्यक्रम

आपको बता दे कि स्मृति ईरानी का एक दिवसीय दौरा 25 अगस्त को था, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के आकस्मिक निधन के कारण स्मृति ईरानी को अपना एकदिवसीय दौरा रद्द करना पड़ा था.

Last Updated : Aug 28, 2019, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details